इस “डर” की वजह से सालों से मलाइका अरोड़ा नहीं करती है कोई फिल्म, खुद एक्ट्रेस ने बताई पहली बार सच्चाई…

बॉलीवुड इंडस्ट्री की “छैया छैया गर्ल” मलाइका अरोड़ा को तो आप सभी लोग जानते ही हैं! मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक है! मलाइका ने अपनी खूबसूरती और अपनी डांसिंग के दम पर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी काफी बड़ी पहचान बनाई है! ऐसे मैं आपको बता दे मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने नए शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ के कारण सोशल मीडिया पर छाई हुई!
दरअसल इस शो के पहले एपिसोड में ही मलाइका अरोड़ा ने अपने कहीं राज दुनिया को बताए थे जिसमें एकता कपूर ने मलाइका अरोड़ा से पूछा ‘क्या आप एक्टिंग के डर के कारण फिल्मों की का हिस्सा नहीं होती है! ऐसे में इस सवाल का जवाब देते हुए मलाइका अरोड़ा ने कहा की “अगर मैं पूरी ईमानदारी से कहूं तो मुझे एक्टिंग करने से तो कोई डर नहीं लगता!
हालांकि मैं डायलॉग बोलने से काफी ज्यादा जी रखती भी हूं और मुझे डायलॉग डर भी लगता है और यही कारण है कि आज के समय में फिल्मों से काफी दूर रहती हूं ऐसे में मलाइका अरोड़ा से पूछे गए सवालों के बाद आगे मलाइका अरोड़ा ने कहा कि-“आपको बताऊं कि अपने इतने वर्षों के लम्बे करियर में ना जाने कितनी स्क्रिप्ट पढ़ीं होगी और देखी भी होगी हालाँकि अपने इसी डर के कारण हमेशा उनसे दूर भागती रही!