नेगेटिव कॉमेंट्स के बाद भी ‘पठान’ के गाने टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में

नेगेटिव कॉमेंट्स के बाद भी ‘पठान’ के गाने टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में

फिल्मी दुनिया की सारी खबरों को एक साथ एक छत के नीचे यहां पढ़ सकते हैं.नीचे पढ़िए एंटरटेनमेंट से जुड़ी आज की बड़ी खबरों को.
# रितेश देशमुख ने टीम की तरफ से पत्रकार से मांगी माफी

रितेश देशमुख ने बीते दिनों एक पत्रकार से माफी मांगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक रितेश पिछले दिनों महालक्ष्मी मंदिर गए थे. वहां मीडिया उनसे इंटरैक्शन करना चाहती थी. लेकिन रितेश की पीआर टीम ने उन्हें मिलने नहीं दिया. जब पत्रकार ने इस बात की शिकायत की तो रितेश ने उनसे माफी मांगी और कहा, अगर हमारी तरफ से आप हर्ट हुए हों तो माफी.

# अनुष्का शर्मा ने खत्म की ‘चकदा एक्सप्रेस’ फिल्म की शूटिंग

अनुष्का शर्मा ने अपनी ओटीटी डेब्यू फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग खत्म कर ली है. ये फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है. अनुष्का ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर फिल्म के रैप होने की अनाउंसमेंट की.

मूवी जल्द ही नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी.

# नेगेटिव कॉमेंट्स के बाद भी ‘पठान’ के गाने टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के दो गाने ‘बेशर्म रंग’ और ‘झूमे जो पठान’ को लोगों के नेगेटिव रिस्पॉन्स मिले. लोगों ने फिल्म को बॉयकॉट करने के लिए अलग-अलग बहाने बताए. दीपिका के कपड़ों पर खूब बवाल हुआ. मगर इतनी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद भी ‘बेशर्म रंग’ और ‘झूमे जो पठान’ गाना यू-ट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट सेक्शन में नंबर वन और टू पर ट्रेंड कर रहा है.

खबर के लिखे जाने तक ‘झूमे जो पठान’ को 48 मिलियन और ‘बेशर्म रंग’ को 132 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.

# कर्नाटक के थिएटर्स में मास्क के साथ एंट्री ज़रूरी कर दी गई

पिछले एक हफ्तों से खबर आ रही है कि देश में कोरोना के केस फिर तेज़ी से बढ़ रहे हैं. इसी खबर के बाद कर्नाटक के सिनेमाहॉल्स ने अपने यहां मास्क को फिर से कंम्पलसरी कर दिया है. इसके अलावा कर्नाटक में स्कूल और कॉलेजों में भी मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है.

# IIFA अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन लिस्ट में आलिया, कार्तिक की मूवीज़

IIFA अवॉर्ड्स की इस साल की नॉमिनेशन लिस्ट जारी हो गई है. इसमें बेस्ट पिक्चर की कैटेगरी में ‘भूल-भुलैया 2’, ‘डार्लिंग्स’, ‘दृश्यम 2’, ‘गंगुबाई…’ और ‘विक्रम वेधा’ को नॉमिनेशन मिला है. वहीं बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल – फीमेल के लिए यामी गौतम, तबू, आलिया भट्ट, शैफाली शाह को नॉमिनेट किया गया है. वहीं लीडिंग रोल – मेल में कार्तिक आर्यन, अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, राजकुमार राव, अनुपम खेर और ऋतिक को नॉमिनेशन मिला है.

# अजीत कुमार की फिल्म का आसमान में प्रमोशन हो रहा है

साउथ स्टार अजीत कुमार जल्द ही लाइक्रा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘थुनिवु’ में दिखाई देने वाले हैं. जिसका प्रमोशन इन दिनों तगड़े से हो रहा है. लाइक्रा ने कल एक वीडियो शेयर किया. जिसमें दुबई में स्काईडाइवर्स ने आसमान में ‘थुनिवु’ के पोस्टर फहराए. कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि 31 दिसंबर को फिल्म से जुड़ी स्पेशल अनाउंसमेंट की जाएगी.

# सोनी लिव की एंथोलॉजी सीरीज़ 06 जनवरी से देख सकेंगे

सोनी लिव की एंथोलॉजी सीरीज़ ‘स्टोरी ऑफ थिंग्स’ का ट्रेलर आ गया. सीरीज़ में जॉर्ज के. एंथोनी की लिखी और डायरेक्ट की हुई पांच स्टोरीज़ होंगी. इसे 06 जनवरी से देख सकेंगे.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *